Sign In

The Masla News Digital Marketing Advertising, Media, Website

नमस्कार, हम ख़बरों की दुनिया का डिजिटल माध्यम हैं। हम जानते हैं आपके पास टीवी देखने का समय बहुत कम है। हम आपकी मुट्ठी में हैं यानि आपके मोबाईल फोन में। आप कभी भी अपने फोन पर देश दुनिया में ही नहीं बल्कि अपने आस-पास जो हो रहा है वो देख सकते हैं The Masla के माध्यम से। The Masla पर News , Views और Analysis सब मिलेगा। वास्तव में जो आप देखना – जानना चाहते हैं वो सब हमारे पास होगा। अगर आप टीवी की ख़बरों से बोर हो गये हैं तो फिर Click करें The Masla पर। टीवी वो नहीं बतायेगा जो हम बतायेंगे। यकीन मानिये।

सर्व मित्र कम्बोज पिछले करीब 12 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं। राष्ट्रीय चैनल के साथ साथ उत्तर भारत के कई प्रादेशिक चैनलों में भी News Editor, News Anchor, Producer और Reporter/ Bureau Chief के तौर पर पत्रकारिता की है। देश से जुड़े मुद्दों और खासकर किसानों के मुद्दों पर समय-समय पर चर्चा करते रहे हैं। सर्व मित्र का मानना है कि आज जो देश के ज्यादातर न्यूज़ चैनल आपको प्रोग्राम दिखा रहे हैं उसमें वो लोगों को गुमराह कर रहे हैं और कहें तो भटका रहे हैं। देश में जात-पात के नाम पर जो ज़हर घोला जा रहा है उसमें उन न्यूज़ चैनलों की भी बड़ी भूमिका है। सर्व मित्र ने नैशनल चैनल में रहते हुये अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी कई प्रोग्राम किये हैं। अब सर्व मित्र का मानना है कि देश का कुछ चुनिंदा सोशल मीडिया ही ठीक ढंग से काम कर पा रहा है और आने वाला समय टीवी का  नहीं बल्कि सोशल मीडिया का है। सर्व मित्र अब ‘the masla’ चैनल के माध्यम से अपनी टीम के साथ आपके बीच में हैं।

Add Review

Leave a Reply

Verified Listing

Added By evigyapan

e vigyapan

Please in to see contact details.

Suggest new location

ev request location
Request location